Monday, May 29, 2023

CG: गर्लफ्रेंड के लिए दो लड़कों के बीच खूनी जंग, एक की मौत, दूसरा गिरफ्तार

More articles

CG: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में  गर्लफ्रेंड को लेकर दो युवकों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। इन युवकों के बीच युवती से बात करने को लेकर बीच पहले विवाद हुआ। एक युवक का कहना था कि वह सिर्फ मुझसे मोहब्बत करती है। वहीं दूसरे युवक ने कहा कि वो सिर्फ और सिर्फ मेरी है। झगड़ा जब बढ़ा तो एक युवक ने दूसरे पर चाकू से वार कर दिया।

इस मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब जांच की तब पता चला कि युवती दोनों युवकों से बात किया करती थी। दंतेवाड़ा सिटी कोतवाली क्षेत्र के इस मामले में बताया गया है कि, साहिल खान (20) और मोहम्मद कुर्बान (23) घूम-घूम कर मनिहारी, बलून समेत अन्य सामान बेचने का काम करते थे।

बुधवार को दंतेवाड़ा के साप्ताहिक बाजार गए थे।  यहां दोनों ने पहले देसी शराब पी। जिसके बाद अपनी दुकान लगा रहे थे। दुकान लगाने को लेकर दोनों के बीच पहले विवाद हुआ, और मारपीट भी हुई। थोड़ी देर के बाद यह मामला शांत हो गया था।

कुछ समय बाद मोहम्मद कुर्बान ने साहिल से पूछा तुमने मेरी गर्लफ्रेंड से दोस्ती क्यों की? इसका जवाब देते हुए साहिल ने कहा कि वह मुझसे सच्ची मोहब्बत करती है। इस पर  कुर्बान को गुस्सा आया और उसने कहा कि वह सिर्फ मेरी है। इसके बाद अपने पास रखे चाकू से उस पर वार कर दिया। साहिल जब जान बचाने के लिए भागने लगा तो कुर्बान ने दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से करीब 4 से 5 बार हमला कर दिया।

पास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल घायल साहिल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक कोड़ेनार में छिपा हुआ था। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ : बाराती बस और ट्रक के बीच टक्कर में 1 की मौत 42 घायल

Latest