Saturday, June 10, 2023

CG : सीएम बघेल आज शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जाएंगे, हाईलेवल बैठक भी हुई

More articles

Join to Us

CG: रायपुर. दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुए नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने सीएम भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा के लिए सुबह 9.30 बजे रायपुर से रवाना होंगे और सुबह 10.50 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। यहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद CM बस्तर के पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे।

बुधवार को हुए नक्सली हमले में DRG के 10 जवान शहीद हो गए। और एक सिविलियन ड्राइवर की भी मौत हुई है। सभी जवान एक पिकअप वैन में सवार थे और दंतेवाड़ा के अरनपुर में ये वैन IEED की चपेट में आ गई थी। DRG के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने IEED ब्लास्ट कर दिया।

इस घटना को लेकर CM भूपेश बघेल ने एक हाईलेवल मीटिंग की। इस इमरजेंसी बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव शामिल हुए।

इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा। नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई अब आखिरी चरण में है। योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।

बड़ी खबर: दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, 10 जवानों और ड्राइवर की मौत, सीएम बघेल ने कहा – घटना दुखद

Latest