मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

CG : जमीन विवाद, बड़े ने की छोटे भाई से मारपीट, जांघ और दांत टूटे, महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज

On: May 9, 2024
Follow Us:
Fight
---Advertisement---

CG : महासमुंद (छत्तीसगढ़). जमीन विवाद में दो भाइयों के विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें बड़े भाई और उसके बेटे मिलकर छोटे भाई से जमकर मारपीट की। इस घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली महासमुंद में दर्ज कराई गई है।

रिपोर्ट लिखाते हुए प्रार्थी दयालूराम साहू पिता रामू साहू ने बताया कि मै ग्राम भलेसर में रहता हूं, रोजी मजदूरी का काम करता हूं। मेरी पैतृक जमीन ग्राम भलेसर में है। करीब 20 साल पहले मैं अपने पैतृक जमीन में से कुछ जमीन को गांव के सार्वजनिक भवन के लिये दान में दिया हूं। उसी सार्वजनिक भवन से लगी जमीन पर मेरा कब्जा है। जिस पर मैं एवं मेरे परिवार के लोग साग भाजी एवं गोबर थापने का काम करते आ रहे है।

Also Read  छत्तीसगढ़ में 7 आवासीय परियोजनाओं का मुख्यमंत्री साय ने शुभारंभ किया, इन जगहों पर बनेंगे 1650 मकान

प्रार्थी ने बताया कि कल 8 मई की सुबह 7 बजे मै अपने घर के बाहर परछी में बैठा था, तभी मेरा बडा भाई बलदेव साहू और उसका लडका नेहरू साहू मेरे पास आये और बोलने लगे कि सार्वजनिक भवन से लगी जमीन मेरे हिस्से की है। इस जमीन से आप अपना कब्जा हटा लो।

इस पर मैने कहा कि हमारा पैतृक संपत्ति का बंटवारा आज से करीब 20 साल पहले हो गया है, अब इस जमीन को अपना क्यों बोल रहे हो। मेरे ऐसा कहने पर आरोपी बलदेव साहू और उसका लड़का नेहरू साहू मुझे गालियां देने लगे। जब मैने गाली देने से मना किया तो मुझे हाथ मुक्का से मारने लगे और जमीन पर पटक दिये। बलदेव साहू एवं नेहरू साहू के द्वारा मारने से मेरे दाहिने पैर की जांघ एवं दांत टूटा है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Also Read  मूंगफली बोने गए किसान दंपत्ति के घर से सोने-चांदी के आभूषण, नगद रकम की चोरी

यह भी पढ़ें- देर रात घर लौटने वाले रहें अलर्ट! अज्ञात लोग बाइक रोककर कर रहे मारपीट

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।