CG: रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में कोरोना के 466 नए मरीज मिले हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3025 हो गई है। हालांकि राज्य में पॉजिटिविटी दर कम होकर 8.06 प्रतिशत हो गई है।
कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा, बिलासपुर में सबसे ज्यादा हैं। विभाग ने टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दिया है, ताकि संक्रमित मरीजों की समय पर पहचान हो सके।
हेल्थ विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के सबसे ज्यादा 53 मामले राजधानी रायपुर में मिले हैं। वहीं दुर्ग में 45, राजनांदगांव में 38, बलौदा बाजार में 37, सरगुजा में 29, कोरिया में 28, सूरजपुर में 27, कांकेर में 26, रायगढ़ में 21, बेमेतरा में 20, महासमुंद में 19, बालोद में 18, बिलासपुर में 16, बीजापुर में 13, कोरबा में 13, धमतरी में 12,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 12 कबीरधाम में 10, जशपुर में 5 जांजगीर-चांपा में 4, दंतेवाड़ा में 4,गरियाबंद में 4, कोंडागांव में 4, बस्तर में 3, नारायणपुर में 3 और बलरामपुर में 2 मरीजों मिले हैं।
छत्तीसगढ़ की 2 पंचायतों को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, 50-50 लाख रुपए मिले