मौसमक्रिकेटऑपरेशन सिंदूरक्रिकेटस्पोर्ट्सबॉलीवुडजॉब - एजुकेशनबिजनेसलाइफस्टाइलदेशविदेशराशिफललाइफ - साइंसआध्यात्मिकअन्य

---Advertisement---

CG : मां-बेटे काम पर गए, इधर सूने घर से सोने-चांदी के जेवर, नगद रकम पार

On: May 16, 2024
Follow Us:
thief
---Advertisement---

CG : महासमुंद (छत्तीसगढ़). तेंदूकोना थाना अंतर्गत ग्राम भीखापाली के एक सूने घर से सोने-चांदी के जेवर समेत नगजद रकम की चोरी हो गई। घटना की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

प्रार्थिया चंद्रिका दीवान पति लीलूराम दीवान निवासी भीखापाली ने पुलिस को बताया कि मैं रोजी मजदूरी एवं कृषि कार्य करती हूं। मेरे पति पत्ता फड़ी काम मे करीब 04 दिन पहले जशपुर चले गये हैं। घर में मैं और मेरा बेटा नीलकंठ दीवान रहते हैं। 14 मई 2024 को मैं करीब 03.30 बजे गांव में मजदूरी काम में मनोज साहू के घर गई थी तथा मेरा लड़का नीलकंठ गांव के गैंद राम मानिकपुरी के ट्रैक्टर में मजदूरी में गया था।

प्रार्थिया ने बताया कि घर में ताला बंद था, घर की चाबी को मेन गेट के बाद रसोई के खिड़की में एक कप में डाल कर रख दी थी जिसे मैं और नीलकंठ जानते थे। शाम को करीब 06.30 बजे मैं काम से वापस आई तो देखा, कि मेरे घर के अंदर घुसने के मुख्य द्वार खुला हुआ था। मैं अंदर परछी में जाकर देखी तो अंदर का कमरा का ताला भी खुला हुआ था जो वहीं कुर्सी के पास रखा था। तब मैं घबराकर कमरा के अंदर घुसकर देखी तो घर में रखे टिन के पेटी का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें रखा नगद रकम 45,000/- रूपये जिसमें 500-500 के 90 नोट, चांदी का करधन लगभग 22 तोला कीमत 15000/- रूपये, चांदी का सांटी लगभग 08 तोला कीमत 4000/- रूपये, सोने का खिनवा दो जोड़ी कीमत 3000/-रूपये, चार पत्ती वाला काले मोती में गुथा सोने का माला लगभग 12000/-रूपये। कुल लगभग 79,000/- रूपये को कोई अज्ञात चोर घर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 454 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Mahasamund News : बिजली तार चोरी करने वाले 3 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now