Monday, May 29, 2023

CG : मां ने अपने छह माह के बच्चे को दूध पिलाया और फिर तालाब में फेंक दिया, CCTV फुटेज से सुलझा मामला

More articles

CG: पिछले दिनों दुर्ग में छह माह के नवजात बच्चे की हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि बच्चे की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद बच्चे की मां ने की है। तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास के चलते मां ने अपने बच्चे को देर रात तीन बजे दूध पिलाया और फिर काली साड़ी पहन कर बच्चा लेकर निकली और उसे पास के तालाब में फेंक दिया।

जांच के दौरान पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला, जिसमें घटना की देर रात मां अपने बच्चे को लेकर निकलती दिखाई दे रही है।

दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि, आरोपी महिला किसी मानसिक बीमारी से ग्रस्त है और उसका झाड़-फूंक, जादू-टोने में विश्वास है। गांव के लोगों ने भी पुलिस की पूछताछ में बताया है कि महिला जादू टोना करती है।

 

गौरतलब है कि दुर्ग जिले के नगपुरा गांव में बीते 30-31 मार्च की रात एक 6 माह का नवजात बच्चा लापता हो गया था। Police ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। इसके बाद दूसरे दिन सुबह बच्चे का शव पास के तालाब से मिला था।

CG बड़ी खबर : नहाने जा रहे 5 बच्चों को डंपर ने रौंदा, 2 की मौत, 3 गंभीर

Latest