आज का पंचांग 24 जून 2025, Aaj Ka Panchang 24 June 2025

आज का पंचांग 24 जून 2025, Aaj Ka Panchang 24 June 2025 in Hindi: आज मंगलवार के पंचांग के अनुसार आषाढ़ कृष्ण पक्ष चतुर्दशी,...
HomeChhattisgarhCG News: कार की टक्कर से बाइक में सवार 3 लोग घायल,...

CG News: कार की टक्कर से बाइक में सवार 3 लोग घायल, तुमगांव इलाके में दुर्घटना

WhatsApp Group Join Now

CG News: महासमुंद (छत्तीसगढ़). तुमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसे में एक कार की टक्कर से बाइक में सवार 3 लोग घायल हो गए। मामले में आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

घटना को लेकर प्रार्थी चंद्रशेखर साहू पिता जनकराम साहू ने बताया कि मैं ग्राम ससहा थाना पलारी में रहता हूं । 3 मई को मेरे भांजे दक्ष साहू एवं मोक्ष साहू को अपने मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर प्लस क्रं0 CG 22 S 4345 में बैठाकर महासमुंद जाने के लिए निकला था। सुबह करीब 07.10 बजे तुमगांव से समोदा रोड एकलव्य स्कूल के सामने ग्राम भोरिंग पहुंचा था कि तुमगांव की ओर से आ रही कार क्र CG22P5567 के चालक ने अपनी कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मेरे बाइक को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । एक्सीडेंट से मुझे दाहिने पैर के पंजे में, दक्ष साहू और मोक्ष साहू के दाहिने पैर में चोट लगी है। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध दर्ज करते हुए जांच विवेचना शुरूकर दी है।

यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: इलाज कराने ओडिशा गए शख्स के घर से 1 लाख 95 हजार रुपए की चोरी