Tuesday, September 26, 2023

CG News : धान खरीदी के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक होगी

Share This

CG News : रायपुर. आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा कर सुझाव देने हेतु गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति (Cabinet Sub Committee)की बैठक 09 जुलाई को होगी। यह बैठक पुरैना रायपुर के विधायक कलोनी, सरगुजा कुटीर में सुबह 11 बजे से आहूत की गई है।

मंत्रिमंडलीय उप समिति (Cabinet Sub Committee) की बैठक में सदस्य सहकारिता एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे।

CGPSC 2022 Result: छत्तीसगढ़ पीएससी के रिजल्ट घोषित, रायगढ़ की सारिका रहीं टॉपर

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि Chhattisgarh सरकार की किसान हितैषी नीतियों एवं फैसलों के कारण विगत चार सालों में किसानों की संख्या और रकबा में लगातार वृद्धि हुई है। कृषि उत्पादन भी तेजी के साथ बढ़ा है। CM भूपेश बघेल की विशेष पहल पर धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव के कारण धान का निष्पादन सरलता से संपन्न हुआ है।


Share This

Latest news

Related news