CG News : बारात में जबरदस्ती घुसकर नाचने लगे, जब मना किया तो शुरू कर दी मारपीट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG News : महासमुंद (छत्तीसगढ़). बारात में जबरदस्ती घुसकर नाचने वाले युवकों ने मना करने पर बारातियों के साथ मारपीट कर दी। मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है।

इस मामले को लेकर प्रार्थी मनीष साहू पिता छबिलाल साहू ने बागबाहरा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि मैं ग्राम निमोरा थाना राखी जिला रायपुर  का रहने वाला हूं। मेरे दोस्त राहुल पटेल ग्राम खिलोरा की शादी थी। वह 26 अप्रैल को ग्राम खिलोरा से अपने साथी दिवाकर वर्मा, दीनानाथ निषाद, ओंकार साहू एवं हितेश कुर्रे एवं अन्य करीबन 50 – 60  लोग ग्राम हरनादादर के कार्तिक पटेल के घर बारात आये थे।

ग्राम हरनादादर में बारात की परघौनी हो रही थी उस समय रात के करीबन 08:15 बजे बारात में शामिल लोग अपने साथ लाये बैंड पार्टी में नाच रहे थे। इस नाच गान के दौरान हमारे बैंड पार्टी में ग्राम हरनादादर का राहुल एवं योगेश अपने दो अन्य साथियों के साथ घुसकर नाचने लगा और धक्का मुक्की करने लगा। तब उन लोगों को हमने हमारे बैंड पार्टी में नाचने से मना किया। जिस पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। मुझे एवं मेरे दोस्त दिवाकर वर्मा,दीनानाथ निषाद के साथ, थप्पड़ एवं धारदार पंच से एवं पहने हुए कड़े से मारपीट की गई। इस मारपीट से मेरे और दीनानाथ निषाद के सिर में एवं दिवाकर वर्मा के नाक में चोट लगी है । पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

यह भी पढ़ें – CG News : बड़े भाई ने छोटे भाई से की मारपीट, पटेवा थाना का मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now