HomeChhattisgarhCG News : किराना दुकान और गोदाम से 45 हजार के सामान...

CG News : किराना दुकान और गोदाम से 45 हजार के सामान की चोरी

WhatsApp Group Join Now

CG News : महासमुंद (छत्तीसगढ़). एनएच 53 स्थित खम्हारमुड़ा गांव के एक दुकान और गोदाम से करीब 45 हजार रुपए के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। सिंघोड़ा पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए प्रार्थी प्रदीप अग्रवाल पिता मानिकचंद अग्रवाल ने बताया कि मेरा ग्राम खम्हारपाली एनएच 53 रोड से लगा किराना दुकान एवं गोदाम है। गोदाम में सीसीटीवी कैमरा लगा है। 27 अप्रैल को रोज की भांति मैं दुकान रात्रि 9:30 बजे बंद कर अपने घर सरायपाली चला गया था। 28 अप्रैल को सुबह 08 बजे दुकान आया तो देखा कि दुकान के शटर के दोनों तरफ का ताला टूटा हुआ था शटर खोलकर देखा तो किराना सामान बिखरा हुआ था।

इसके बाद मैं दुकान से कुछ दूर गोदाम के पास गया तो देखा कि वहां भी दरवाजा का ताला टूटा था। गोदाम के अंदर किराना सामान बिखरा था। प्रार्थी ने बताया कि किराना दुकान एवं गोदाम के अंदर रखे किराना सामान करीबन 20 टिन तेल, 03 बोरी चावल, 01 पेटी साबुन कीमत करीबन 45000 रुपये की किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। मामले में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज किया है।  

यह भी पढ़ें- CG News :  बाइक को कट मारकर चलाया, मना किया तो शुरू हुआ विवाद, फिर युवक और उसके पिता से मारपीट