Thursday, June 8, 2023

CG : कांग्रेस नेता और IPS अधिकारी के बीच मारपीट

More articles

Join to Us

जगदलपुर में कांग्रेस नेता और सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य की CSP विकास कुमार (IPS) के बीच मारपीट होने की खबर है।  बताया जा रहा है कि सिटी कोतवाली के अंदर दोनों के बीच बहस शुरू हुई थी। विवाद बढ़ने पर वे हाथापाई करने लगे। पुलिस जवानों और अन्य कांग्रेसियों ने बीच बचाव किया। इसके बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया है।

कांग्रेस नेता मौर्य का कहना है कि, कांग्रेस के कार्यकर्ता महेश द्विवेदी ने मुझे फोन कर बताया कि सिटी कोतवाली में सीएसपी विकास कुमार ने मुझे एक लात मार दी है। मैने थाने पहुंचकर CSP से पूछा आपने उसे लात कैसे मार दी, तो सीएसपी का जवाब रहा कि वह गुटखा खा कर आया है। इस मैंने कहा कि यदि उसने गुटखा खाया है तो मना कर दीजिए कि परिसर में गुटखा खाकर न आए। लेकिन लात मारना यह कहां तक सही है।

इस पर CSP ने मुझे भी मारने की धमकी दी। थोड़ी देर बाद CSP, और 2 टीआई के साथ मैं कमरे में अकेला था। सीएसपी के साथ बहसबाजी हुई। उन्होंने मुझ पर भी हाथ उठा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेसी थाने पहुंचने लगे और हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मांग थी कि CSP उनसे माफी मांगे, जगदलपुर ASP निवेदिता पॉल ने कहा कि, CCTV फुटेज की जांच की जाएगी। इसके बाद कांग्रेसी शांत हुए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही जगदलपुर विधानसभा से विधायक रेखचंद जैन और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे।

ड्यूटी से गैरहाजिर फार्मासिस्ट को सीएमएचओ ने किया टर्मिनेट

Latest