Saturday, June 10, 2023

CG : पुलिस ने निकाली “दबंग” की हेकड़ी, जिस दुकानदार को पीटा, उसके पैरों में गिरकर माफी मांगी

More articles

Join to Us

रायपुर. Chhattisgarh के रायपुर स्थित डीडी नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दुकानदार के साथ बुरी तरह मारपीट करने वाले आरोपी रमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  आरोपी ने बुजुर्ग दुकानदार के पैरों में गिरकर माफी भी मांगी। गौरतलब है कि मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई थी।

इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने थाने में मामला दर्ज कराया। घटना का फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। शुक्रवार को श्रीराम नगर चंगोराभाठा के रहने वाले आरोपी रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। इसी ने दुकानदार को बुरी तरह पीटा था।

Crime

पुलिस आरोपी को पकड़ने के बाद वाहन में बिठाकर वापस उसी दुकानदार के पास लेकर गई। आरोपी  दुकानदार को देखकर, तो उसके पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा और उसने ऐसी गलती कभी दोबारा नहीं करने की बात कही। पुलिस ने मुख्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसके साथी की खोजबीन की जा रही है।

क्या है मामला

कुशालपुर ओवर ब्रिज के पास रेडिएंट हॉस्पिटल के बगल में भुवनेश्वर साहू (45) की चाय और डेली नीड्स की दुकान में गुरुवार रात 2 युवक आए और उन्होंने भुवनेश्वर साहू से सिगरेट का डिब्बा मांगा। लेकिन रेट को लेकर दबंग उससे विवाद करने लगे। दबंगों ने दुकानदार से कहा, तुम इतनी महंगी सिगरेट बेच रहो हो, फिर एक सिगरेट मांगा। जब दुकानदार ने एक सिगरेट के पैसे मांगे तो आरोपी फिर उससे विवाद करने लग गए और कहने लगे तुमको पता नहीं है हम लोग कौन हैं… हम यहां के दबंग हैं। इसके बाद विवाद बढ़ने पर इन लोगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद आरोपी भाग गए।

CG मायके गई महिला के साथ भाई ने की मारपीट, सिर पर आई चोट

Latest