Chhattisgarh Police Constable Bharti 2025 Admit Card: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
14 सितंबर को इन मुख्यालयों में होगी परीक्षा
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 सितंबर 2025 (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी। कुल परीक्षा अवधि 2 घंटे 15 मिनट की है और इसमें 100 अंक होंगे। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग नहीं होगी।
परीक्षा बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, जगदलपुर और अंबिकापुर के संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
सीजी व्यापम द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देश
आरक्षकों की भर्ती के लिए प्रथम चरण की दक्षता परीक्षा अक्टूबर 2023 में संपन्न हो चुकी है। इस चरण में दस्तावेज जांच, शारीरिक नापजोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा शामिल थी।
IBPS RRB 14th Recruitment 2025: असिस्टेंट के पदों निकली भर्ती, आवेदन 21 सितंबर तक करें
ये हैं जरूरी निर्देश:
- कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में समय से 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है।
- प्रवेश के समय सभी उम्मीदवारों की फ्रिस्किंग (शारीरिक जांच) होगी।
- परीक्षा कक्ष में मोबाइल, बैग, कैलकुलेटर, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पर्ची, बेल्ट, टोपी आदि ले जाने पर सख्त पाबंदी है।
- परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले और समाप्ति के आधा घंटा पहले प्रवेश नहीं मिलेगा।
- किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित साधन का उपयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थी ये सामान ही ले जा सकेंगे
- प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड)
- काला या नीला बॉलपॉइंट पेन
- फोटोयुक्त पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड)
नोट: फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बंध में कठिनाई होती है तो हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मोबाइल नंबर 8269801982 पर समय प्रातः 10:00 से सायं 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।