CG Vyapam Vacancy 2025: छत्तीसगढ़ व्यापम ने जूनियर रीडर, कापी होल्डर समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, ये आवेदन की आखिरी तारीख

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Vyapam Grade 3 Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) ने ग्रेड 3 (अलिपिकीय) भर्ती 2025 के तहत कापी होल्डर, प्लेट मेकर, प्रिंटर ऑपरेटर और जूनियर रीडर समेत कई पदों पर आवेदन मंगाए हैं इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

Chhattisgarh Grade 3 Vacancy: ये है जरूरी तिथियां

छत्तीसगढ़ ग्रेड-3 भर्ती 2025 को लेकर महत्वपूर्ण तिथियां निम्नलिखित हैं:

  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 15 अक्टूबर, 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • फॉर्म करेक्शन की तिथि: 16 से 18 अक्टूबर, 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • परीक्षा की संभावित तिथि: 30 नवंबर, 2025
  • परीक्षा का समय: सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक
  • प्रवेश पत्र ( Admit Card) जारी करने की तिथि: 24 नवंबर, 2025
  • परीक्षा केंद्र: रायपुर

ये है पदों का विवरण

पद का नामशासकीय मुद्रणालय रायपुरशासकीय मुद्रणालय राजनांदगांवकुलवेतन लेवल
कापी होल्डर010102लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
प्लेट मेकर000101लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
ग्रेनिंग मशीन आपरेटर000101लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
फास्ट डिजिटल प्रिंटर आपरेटर020002लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन आपरेटर000101लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
सिंगल कलर सीटफेड आपरेटर010001लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
ट्रेसर/रिटेचर/पे स्टर0101लेवल 4 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)
जूनियर रीडर0-0101लेवल 6 (वेतन बैण्ड रु 5200-20200)

CG Vyapam Vacancy 2025: पात्रता मानदंड 

उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं (हायर सेकेंडरी) है। पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव होना आवश्यक है। जूनियर रीडर पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अन्य पदों के लिए 21 वर्ष निर्धारित है। अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी।

CG Vyapam Bharti 2025 आवेदन प्रक्रिया

  • कैंडिडेट CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।
  • आवेदन फॉर्म भरते समय सभी विवरण सही-सही भरें।
  • अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

ISRO VSSC Vacancy 2025: इसरो की इस वैकेंसी के लिए करें अप्लाई, लाखों में मिलेगी सैलरी