Aaj Ka Rashifal 25 June 2025: बुधवार को इन राशियों को होगा लाभ, जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 25 June 2025, आज का राशिफल 25 जून 2025: बुधवार का राशिफल कैसा रहने वाला है। जानें अपना आज का भविष्यफलAaj...
HomeChhattisgarhCG : लोन का पैसा मांगा तो चाचा ससुर ने बहू को...

CG : लोन का पैसा मांगा तो चाचा ससुर ने बहू को डंडे से पीट दिया

WhatsApp Group Join Now

CG : महासमुंद (छत्तीसगढ़). लोन का पैसा मांगने पर चाचा ससुर द्वारा बहू के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। यह मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ेपंधी का है। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है

प्रार्थिया संजू कंद पति अरविंद कंद निवासी ग्राम बड़ेपंधी ने पुलिस को बताया कि 7 मई 2024 को अपने चाचा ससुर दुखनाशक एवं काकी सास कुमोदिनी कंद के साथ सरायपाली ग्राम शक्ति कस्टमर कार्ड से लोन लेने गई थी। लेकिन लोन की रकम 28,500 रूपये मेरे चाचा ससुर दुखनाशक  कंद ने अपने पास रख लिया। जब मैं दोपहर 01 बजे अपने पति अरविंद कंद के साथ पैसा मांगने के लिये उनके घर गई तो मेरे चाचा ससुर बोले कि मुझे देखकर लोन दिया है, तेरा क्या पैसा कहकर विवाद करने लगे और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए डंडे से मारपीट की।

प्रार्थिया ने बताया कि मारपीट करने से मेरे चेहरा, बांया पैर, पीठ, कमर में चोट लगी है एवं बीच बचाव कर रहे मेरे पति से भी हाथ मुक्का से मारपीट किया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

-

यह भी पढ़ें – CG : जमीन विवाद, बड़े ने की छोटे भाई से मारपीट, जांघ और दांत टूटे, महासमुंद थाने में रिपोर्ट दर्ज