Tuesday, September 10, 2024
HomeChhattisgarhरेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी,...

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी, बसना थाने में रिपोर्ट दर्ज

WhatsApp GroupJoin

महासमुंद. रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 25 लाख रुपए की ठगी किए जाने की मामला सामने आया है। मामले में शिकायतकर्ता ने बसना थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस को दुकलीबाई तांडी पति भगतराम तांडी (60 साल) आदर्श नबर बसना वार्ड नंबर 12 ने बताया कि मेरे देवर अर्जुन लाल तांडी निवासी ग्राम जेवरा थाना बसना जिला महासमुंद हमारे घर में आये, उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था जिन्होने अपना नाम जितेन्द्र कुमार पंडित पिता मन्नू लाल पंडित निवासी महासमुंद का होना बताया।

उसने मुझसे कहा की मेरी कलेक्ट्रेट में, बैंक में एवं रेलवे विभाग में बड़े-बड़े अधिकारियों से अच्छा परिचय है, यदि आप लोगों को उपयोग हेतु लोन या रेलवे में किसी को भर्ती करना हो तो बताना। इस पर मैने अपने बेटे पुष्पसागर तांडी को जितेन्द्र कुमार पंडित से मिलाते हुये कहा कि इनको रेलवे में नौकरी लगाना है, जिस पर जितेन्द्र कुमार पंडित ने हामी भरते हुये काम हो जाने की बात कही। साथ ही कहा, कि 25,00,000 रूपये (पच्चीस लाख रूपये) लगेगा। ऐसा बोलने पर हम लोग उसे ठीक है बोले और उसने कुछ दिन बाद रेलवे का फार्म लाकर घर में भरवाया व पुष्पकुमार तांडी का शिक्षा से संबंधित दस्तावेजों को अपने साथ ले गया और बोला कि पैसे का जल्दी प्रबंध करके मुझे दो।

इसके बाद हमने उसे 28/04/2022 को नगद 8,20,000 रुपए नगद दिए। फिर कुछ दिन बाद 24/05/2022 को दोपहर करीबन 2.40 बजे हमारे घर आया व फार्म में त्रुटि हो गया है कहकर पूरा फार्म सबमिट करके गया। फिर 06/07/2022 को 1,00,000 रुपए व 07/07/2022 को 50,000 रुपए मेरी भतीजी चम्पा भार के द्वारा मेरे कहने पर अपने मोबाईल नंबर से उसके खाता नंबर में ट्रांसफर किया। फिर मेरी भतीजी चमेली भार के द्वारा अलग-अलग दिनांक में 45,000 रुपए, 40,000 रुपए, 4000 रुपए, 11,000 रुपए, 50,000 रुपए, 30,000 रुपए, 16,000 रुपए, 14,000 रुपए, 65,000 रूपये, 35,000 रुपए, 50,000 रुपए, 40,000 रुपए, 55,000 रुपए, 5000 रुपए दिया गया व मेरी बैजंती नंद के द्वारा अलग-अलग दिनांक में 20,000 रुपए, 80,000 रुपए व 2,30,000 रुपए दिया गया। साथ ही चेक के माध्यम से 7,40,000 रुपए भी दिया गया है। इस प्रकार कुल 25,00,000 रूपये जितेन्द्र कुमार पंडित को दिया गया है।

यह भी पढ़ें – रकम दोगुना होने की लालच में आकर 4 युवकों ने गंवाए 7.75 लाख रुपए

प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि कुछ माह बाद मेरे पुत्र पुष्पसागर तांडी के नौकरी के संबंध कोई जानकारी अथवा पत्राचार नहीं होने पर मैने अपनी बेटी के फोन से जितेन्द्र कुमार पंडित को फोन कर जानकारी लिया तो नौकरी लग जायेगा कहकर घुमाता रहा। इसके पश्चात नौकरी नहीं लगने पर व मुझसे धोखाधडी होने की शंका पर मैने उसे फोन कर पैसा वापस मांगा तो आरोपी ने पैसा वापस करने से मना कर दिया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular