रायपुर. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 1264 सैंपलों की जांच में 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हेल्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 28 मार्च 2023 की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.95 प्रतिशत है।
जारी आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को प्रदेश भर में हुए 1264 सैंपलों की जांच में 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। प्रदेश के 03 जिले से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है। वहीं राज्य के 22 जिलाें में कोराेना के सक्रिय मरीज नहीं हैं।
प्रदेश में मंगलवार को रायपुर जिले से 07, दुर्ग से 04, सरगुजा से 01 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों से कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
देखें हेल्थ विभाग द्वारा जारी आंकड़ें