छत्तीसगढ़: रायपुर. ऑल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन ने राज्य के मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में 240 सीटों के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना को मंजूरी दी है।
यह पॉलिटेक्निक कॉलेज शैक्षणिक सत्र 2024-25 से संचालित होगा और इसकी स्थापना चिरमिरी में की जाएगी। नवीन शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए 60 सीट, जिओग्राफिक इंफार्मेशन सिस्टम (GIS) एवं ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) में डिप्लोमा के लिए 60 सीट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए 60 सीट तथा माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा के लिए 60 सीटों का प्रावधान है। यह पाॉलिटेक्निक कॉलेज छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी, भिलाई से संबद्ध होगा।
यह भी पढ़ें – देर रात बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा, तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश