Monday, May 29, 2023

Chhattisgarh Corona Update : कोरोना के बढ़ते मामले चिंता में डाल रहे, 6.35 पर पहुंचा पॉजिटिविटी रेट

More articles

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने एक बार फिर से चिंतित करना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे के भीतर इस साल संक्रमण का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। राज्य में 264 मरीज मिले हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 727 हो गई है और औसत पॉजिटिविटी रेट 6.35 प्रतिशत पहुंच गई है।

जिले के आंकड़ों की बात करें तो अब तक सबसे ज्यादा मरीज रायपुर से ही निकल रहे थे, लेकिन अब दूसरे जिलों में भी मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि बाकी जिलों की तुलना में अब भी बड़ा आंकड़ा रायपुर का ही है। रायपुर जिले से 54 संक्रमित मिले हैं।

इन जिलों से आए इतने मामले

इसी तरह राजनांदगांव से 26, सरगुजा जिले से 21, सूरजपुर और बिलासपुर से 17-17, दुर्ग से 14, बलौदा बाजार से 13, महासमुंद और धमतरी से 12-12, कांकेर से 10 केस, नारायणपुर से 9 मरीज, बालोद और कोरबा से 8-8 केस, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा से 7-7, कबीरधाम जिले से 6, दंतेवाड़ा और गौरेला पेंड्रा मरवाही से 4-4, रायगढ़ से 2 और गरियाबंद से एक कोरोना का मरीज मिला है।

छत्तीसगढ़. बिरनपुर के मृतक परिवार के लिए सीएम बघेल की बड़ी घोषणा

Latest