Thursday, September 28, 2023
Homeछत्तीसगढ़बेरोजगार युवाओं की बल्ले-बल्ले, बैंक खाते में आएगी रकम, मुख्यमंत्री बघेल जारी...

बेरोजगार युवाओं की बल्ले-बल्ले, बैंक खाते में आएगी रकम, मुख्यमंत्री बघेल जारी करेंगे भत्ते की राशि

Share This

रायपुर. मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल 30 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एक लाख 29 हजार 886 युवाओं को बेरोजगारी भत्ते के तहत 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार रूपए की राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही वे आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी पद के लिए चयनित 84 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे।

बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत पूर्व में 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रुपए की राशि इस योजना के अंतर्गत युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है। अगस्त महीने की राशि 34 करोड़ 55 लाख 65 हजार की रािश शामिल करने पर यह राशि बढ़कर 146 करोड़ 98 लाख 95 हजार रुपए हो जाएगी।

बेरोजगारी भत्ते के आवेदन के साथ ही बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए भी चिन्हांकित किया जा रहा है। जो युवा कौशल प्रशिक्षण चाहते हैं उन्हें विभिन्न संस्थाओं में प्रशिक्षित किया जा रहा है। 7200 युवाओं का प्रशिक्षण आरंभ हो चुका है। 1782 युवाओं का प्रशिक्षण शीघ्र ही शुरु हो जाएगा।

गेड़ी लेकर सरपट दौड़े छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री, रस्सा खींच में जमीन पर गिरी पत्नी


Share This
RELATED ARTICLES

Most Popular