Monday, October 2, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1318 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान...

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1318 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

Share This

CG News: रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती-2023 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में 1318 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

श्री बघेल ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत पूर्ण हो चुके 7 हजार 688 मरम्मत कार्य एवं 464 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण का लोकार्पण किया। उल्लेखनीय है कि इन स्कूल भवनों के रंग-रोगन के लिए गौठान में बने 1 लाख 98 हजार 510 लीटर गोबर पेंट का उपयोग किया गया है, जिसकी कुल कीमत 4.76 करोड़ रुपए है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कोरोना काल में पढ़ाई का जो नुकान हुआ है, वह पूरे देश में सबसे कम हमारे छत्तीसगढ़ को हुआ है। मैं आप सभी को बधाई देता हूँ, आप ऐसे शिक्षक बनेंगे जिनका वर्तमान भी सुरक्षित है और भविष्य भी। आपको ओल्ड पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ कैबिनेट के अहम फैसले, पीएससी की परीक्षा में अब इंटरव्यू के नंबरों में कमी की गई, युवाओं के लिए बड़ी खबर


Share This