Saturday, July 12, 2025
HomeLatest JobsCISF Jobs 2025: सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती निकली,  81 हजार...

CISF Jobs 2025: सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल की भर्ती निकली,  81 हजार सैलरी

CISF Jobs 2025: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है, यह भर्ती पूरी तरह से स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी। साथ ही यह भर्ती महिला उम्मीदवारों के लिए है और केवल हॉकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए हैं।

इस भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम डेट को ध्यान में रखकर जल्द से जल्द अप्लाई करें।

शैक्षणिक योग्यता

सीआईएसएफ भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के तहत उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही, खिलाड़ी को किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देश, राज्य, विश्वविद्यालय या स्कूल का प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए। यदि उम्मीदवार ने राष्ट्रीय या इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर कोई पदक हासिल किया है, तो यह अतिरिक्त योग्यता मानी जाएगी।

आयु सीमा

आयु सीमा 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष रखी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयन प्रक्रिया में सबसे पहले खेल ट्रायल होगा, जिसमें हॉकी खिलाड़ियों की वास्तविक प्रतिभा की परख की जाएगी। इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से लेकर 81,100 रुपये प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी, साथ ही केंद्र सरकार की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।

कैसे करें आवेदन?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल बनाना होगा। फिर दस्तावेज अपलोड कर आवेदन फीस जमा करनी होगी और फॉर्म सबमिट करना होगा। आवेदन का प्रिंट आउट आगे के लिए सेव रखें। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन जरूर करें।

यह भी पढ़ें

CPCB Recruitment 2025: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में सरकारी नौकरी, विभिन्न पदों के लिए 28 अप्रैल तक करें अप्लाई

CPRI Recruitment: केंद्रीय विद्युत मंत्रालय में नौकरी का अच्छा मौका ITI-डिप्लोमा, डिग्री वाले 25 मई तक करें आवेदन

NTPC Recruitment 2025: एनजीईएल में इंजीनियर एवं एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Bihar CHO Recruitment 2025: बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ये है योग्यता

टेलीग्राम चैनल से जुड़े

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular