Monday, March 20, 2023
HomeIndiaCM बघेल ने लगवाए सोटे, इस गांव में पहुंचकर किया गौरी-गौरा पूजन,...

CM बघेल ने लगवाए सोटे, इस गांव में पहुंचकर किया गौरी-गौरा पूजन, देखें Video

Telegram

रायपुर.  Chhattisgarh के लोगों के साथ किसी तरह का अनिष्ट न हो इसलिए सीएम भूपेश बघेल ने गौरी-गौरा की पूजा के बाद अपने हाथों पर सोटे लगवाए। ऐसी मान्यता है कि गौरी पूजा के दिन सोटे का प्रहार सहना अनिष्ट होने से बचाता है। । मुख्यमंत्री बघेल ने पाटन ब्लॉक के जंजगिरी और कुम्हारी पहुंच कर गौरी-गौरा पूजन किया और मुख्यमंत्री ने राज्य के निवासियों की खुशहाली की कामना की है।

मुख्यमंत्री Baghel  सुबह पूजा-अर्चना के बाद जंजगिरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने चौक पर गौरी-गौरा की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर गांव के एक निवासी ने मुख्यमंत्री के पांव छूने के बाद उनके हाथों पर सोंटे से प्रहार किया। पारंपरिक मान्यता है कि कि गौरा गौरी पूजा के मौके पर सोटे का प्रहार अनिष्ट टल जाता है।

देखें Video

सीएम बघेल ने गांव के निवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दीप पर्व आप लोगों के जीवन में खुशियां लाता रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री कुम्हारी पहुंचे। यहां गौरा-गौरी पूजा में शामिल हुए।

यहां ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया। सीएम ने सभी को दिवाली की बधाई दी और सुख समृद्धि की कामना की।  गौरा गौरी की पूजा के साथ सीएम ने गांव का भ्रमण भी किया।

पटाखे जलाते समय कौन-कौन सी सावधानी जरूरी, ये है एक्सपर्ट की राय

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular