Tuesday, September 26, 2023

विश्व आदिवासी दिवस पर बस्तर में सीएम बघेल ने खोला पिटारा, 23 बड़ी घोषणा की

Share This

रायपुर. छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल ने बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की बड़ी घोषणाएं की हैं। जानिए सीएम बघेल ने कौन-कौन घोषणा की-

  1. बस्तर जिले के सभी जिला मुख्यालयों में बीएड और डीएड कॉलेज खोले जाएंगे।
  2. शासकीय महाविद्यालय तोकापाल एवं लोहंडीगुड़ा में 50-50 सीटर बालक बालिका छात्रावास का निर्माण।
  3. उद्यमी विकास संस्थान गीदम रोड एवं जगदलपुर में आदिवासियों के संस्कृति के प्रतीक बुढ़ादेव गुडी निर्माण एवं मूर्ति स्थापना।
  4. भीमराव अम्बेडकर पूर्व मा.शाला बलिराम कश्यप वार्ड जगदलपुर का हाई स्कूल में उन्नयन।
  5. ग्राम बोदली से कहचेनार तक 10 कि.मी. नवीन डामर सड़क निर्माण ।
  6. मुण्डागढ़ से लूलेर दलदली मलकानगिरी (ओडिसा) मार्ग लम्बाई 11 कि.मी मार्ग निर्माण।
  7. जगदलपुर में इंडोर स्टेडियम निर्माण कार्य ।
  8. धरमपुरा, जगदलपुर में पुलिस थाना भवन निर्माण की स्वीकृति ।
  9. आदिवासी समाज के रोजगार संवर्धन हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय
  10. डिमरापाल में स्थित 07 दुकानों को आदिवासी समाजों को आबंटित किया जाएगा।
  11. मडरीमहु- उरुकपाल-कुमाकोलेंग लम्बाई 14.50 कि.मी. मार्ग निर्माण।
  12. मडरीमहु से उसकपाल तक लम्बाई 5 कि.मी. सड़क निर्माण।
  13. अलेवाही से ककनार तक पक्की सड़क निर्माण लम्बाई 30 कि.मी. सड़क निर्माण।
  14. बालक आश्रम बुरगुम वि.ख. बास्तानार हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति ।
  15. बालक आश्रम बोदली वि.ख. लोहण्डीगुडा हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति।
  16. जिला न्यायालय जगदलपुर चौक जगदलपुर का नामकरण “भूमकाल चौक के नाम पर किया जाना।
  17. जिला बस्तर के धरमपुरा में “धरमु माहरा” के नाम से प्रवेश द्वार निर्माण की स्वीकृति।
  18. अवरतीह नदी में उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण।
  19. हाई स्कूल नेतानार का हायर सेकण्डरी स्कूल में उन्नयन।
  20. शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़े किलेपाल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन।
  21. मक्का प्रोसेसिंग इकाई कोकोड़ी जिला कोंडागांव का नामकरण “माँ दंतेश्वरी नमक्का प्रोसेसिंग ईकाई कोकोड़ी जिला कोंडागांव” किया जाना।
  22. शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय कोंडागांव का नामकरण “प्रमिला देवी नाग शासकीय आदर्श महाविद्यालय कोंडागांव “किया जाना ।
  23. शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर का नामकरण घरमन देव कंडरा शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर ” किया जाना ।

छत्तीसगढ़ में नायब तहसीलदार पद को सीएम बघेल ने दिया बड़ा दर्जा, प्रमोशन को लेकर ये कहा


Share This

Latest news

Related news