रायपुर. Chhattisgarh में फिर से ईडी (ED) के छापे पड़े हैं। रायपुर में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के देवेंद्र नगर स्थित निवास में ED टीम ने दबिश दी। घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। वहीं CM के ओएसडी आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के घर पर भी तड़के टीम पहुंची है। मनीष बंछोर, आशीष वर्मा के भिलाई तीन निवास और कारोबारी विजय भाटिया के नेहरू नगर ईस्ट स्थित मकान में सुबह से ईडी की टीम जांच कर रही है। मकान के अंदर और बाहर CRPF जवानों को तैनात किया गया है।
सीएम बघेल का ट्विट
ED की कार्रवाई पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी और अमित शाह जी मेरे जन्मदिन के दिन आज मेरे राजनीतिक सलाहकार और मेरे ओएसडी सहित करीबियों के घर ईडी भेजकर मुझे तोहफा दिया है इसके लिए बहुत आभार।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी!
मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 23, 2023
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दो दिन पहले रायपुर, रायगढ़ और दुर्ग-भिलाई में सट्टा कारोबार से जुडे 8 लोगों के घर छापा मारा गया था रायपुर में तीन जगहों वॉलफोर्ट सिटी, स्वर्ण भूमि और अशोका रत्न में रेड मारी गई है। अशोका रत्न में रहने वाले ज्वेलरी और पेट्रोल पंप संचालक के दो ठिकानों पर छापा मारा था।
Chhattisgarh में कारोबारियों और अफसरों के घर एक बार फिर ED की जांच