Tuesday, January 14, 2025
HomeChhattisgarhसहकारी समिति के लेखापाल से 15 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी

सहकारी समिति के लेखापाल से 15 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. शेयर ट्रेडिंग में फायदा पहुंचाने के झांसे में आए ग्रामीण सहकारी समिति के लेखापाल से 15 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली महासमुंद में ग्रामीण सेवा सहकारी सेवा समिति कनेकेरा के लेखापाल और प्रार्थी रामनारायण साहू पिता स्व. जालीराम साहू( 40 वर्ष) निवासी लाफिन खुर्द ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसके साथ आरबीएल ब्रोकेज एप के संचालित शेयर मार्केट स्टाकिंग वाट्सअप ग्रुप के एडमिन अर्जुन हिन्दूजा तथा ईशानी मेहता नामक व्यक्ति के द्वारा अपने अलग-अलग वाट्सअप नंबरों से संपर्क कर आरबीएल ब्रोकेज एप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग से फायदा पहुंचाने की बात कहकर 15,43,000/-(15 लाख 43 हजार रुपए) की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत आवेदन का अवलोकन करने पर आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) BNS के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें – दंतैल हाथी के लोकेशन को लेकर अपडेट जारी, महासमुंद-बलौदाबाजार जिले के 36 गांवों के लिए अलर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular