महासमुंद. कॉलेज जा रही दो छात्राएं एक ट्रैक्टर की टक्कर से घायल हो गई। एक छात्रा को ज्यादा चोटें आई हैं। मामले की रिपोर्ट बागबाहरा थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस को राहुल कुमार ओगरे पिता फत्तेलाल ओगरे निवास ग्राम सुनसुनिया ने बताया कि 15 अक्टूबर को मेरी बहन प्रतिमा ओगरे की सहेली द्रोपती नायक ने फोन कर बताया कि हम लोग सुनसुनिया से शासकीय महाविद्यालय (कॉलेज) बागबाहरा अपनी-अपनी सायकल से जा रहे थे। जब हम लोग बागबाहरा से झलप रोड चिन्मय ट्रेडर्स के सामने पहुंचे थे, तभी पीछे से बिना नंबर महिन्द्रा ट्रैक्टर के चालक अपने वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से हमारे सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया।
एक्सीडेंट करने से प्रतिमा ओगरे के दोनों हाथ में ,बांया पैर जांघ में एवं शरीर के अन्य हिस्से में चोंट आई है एवं मुझे मामूली चोट आयी है। प्रार्थी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल मैं एक्सीडेंट हुए जगह पर गया, तब देखा मेरी बहन प्रतिमा ओगरे घायल अवस्था में पड़ी थी एवं उसकी सहेली द्रोपती नायक को मामूली चोट लगी है तथा दोनों की सायकल क्षतिग्रस्त हालत में रोड पर पड़ी थी। इसके बाद दोनों को सरकारी अस्पताल बागबाहरा लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार बाद मेरी बहन प्रतिमा ओगरे को रेफर कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125 ए, 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – कबड्डी का मैच देखकर लौट रहे दो युवकों की एक्सीडेंट में मौत