रायपुर. Chhattisgarh में एक बार फिर से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है। सुकमा में हुई इस मुठभेड़ में जवानों ने लोकल ऑपरेशन स्क्वॉड कमांडर और महिला माओवादी को ढेर कर दिया है। भेज्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत इस मामले में 8 लाख रुपए के इनामी माओवादी के आने की सूचना पर जवान सर्च के लिए रवाना हुए थे, लौटने के दौरान माओवादियों ने फायरिंग कर दी।इस दौरान मुठभेड़ में 2 नक्सलियों को मार गिराया।
बताया गया है कि DRG, कोबरा, CRPF 219 के जवान अलग-अलग स्थानों से दंतेशपुरम के जंगल की ओर रवाना हुई थी l उन्हें यह सूचना मिली थी कि LOS कमांडर और 8 लाख का इनामी माओवादी मड़कम एर्रा अपने कुछ साथियों के साथ दंतेशपुरम के जंगल में मौजूद है।
सोमवार सुबह जवानों की अलग-अलग टुकड़ी जंगल की तरफ से लौट रही थी। उसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद करीब आधे घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई।
मुठभेड़ के बाद जवानों ने जब मौके पर सर्च ऑपरेशन चला, जिसमें मौके से मड़कम एर्रा और महिला माओवादी एलओएस कमांडर और LOS सदस्य पोडियम भीमे का शव बरामद किया है। साथ ही हथियार, भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन और नक्सल सामग्री बरामद हुई है।
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सली मुठभेड़, हथियार बरामद