Monday, March 20, 2023
HomeEntertainmentसाउथ के सुपर स्टार रवि तेजा का कांफिडेंस, फिल्म रिलीज होने के...

साउथ के सुपर स्टार रवि तेजा का कांफिडेंस, फिल्म रिलीज होने के 4 पहले किया ट्रेलर लांच, Watch Video

Telegram

नई दिल्ली. साउथ के सुपर स्टार रवि तेजा की फिल्म खिलाड़ी का ट्रेलर रिलीज किया गया है। रवि तेजा ने फिल्म के रिलीज होने के 4 दिन पहले ट्रेलर लांच कर बड़ा रिस्क लिया है। कहा जा रहा है कि हर एक्टर ऐसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन रवि तेजा का अंदाज ही अलग है। यह फिल्म इस महीने की 11 तारीख को रिलीज की जाएगी।

“अनुज कपाड़िया” की जगह इस शख्स से रोमांस कर रहीं “अनुपमा”, देखें तस्वीर

इधर, फिल्म रिलीज होने के चार दिन पहले ट्रेलर लांच करना किसी रिस्क से कम नहीं है, लेकिन रवि तेजा बेहद कांफिडेंट हैं। रवि तेजा () की फिल्म  ‘खिलाड़ी’ को रमेश वर्मा (Ramesh Verma) ने निर्देशित किया है, वहीं इसके निर्माता जयंतीलाल गाडा हैं। इस फिल्म में फिल्म रवि तेजा के साथ मीनाक्षी चौधरी और डिंपल हयाती भी काम कर रही हैं।  इस फिल्म के ट्रेलर रवि तेजा के अंदाज के साथ ही एक्शन भी दिखाया गया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में रवि तेजा डब रोल में नजर आएंगे। इससे पूर्व वे एसएस राजामौली की फिल्म ‘विक्रामारकुडु’ (SS Rajamouli’s film Vikramarkudu) दोहरी भूमिका अदा कर चुके हैं। इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में बना था, जिसमें अक्षय कुमार ने भूमिका निभाई थी। रवि तेजा यानी मास महाराजा की यह फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी।

रवि तेजा की फिल्मों का बॉलीवुड में रीमेक

साउथ के अभिनेता रवि तेजा हिंदी में डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले दक्षिण के सुपर स्टार रवि तेजा की कई फिल्मों की रीमेक बॉलीवुड में बनाई जा चुकी हैं। जिसमें एक्टर अक्षय कुमार, सलमान खान, रणबीर कपूर जैसे कलाकार भूमिका निभा चुके हैं। आज हम यहां रवि तेजा अभिनीत पांच फिल्मों का जिक्र करेंगे, जिनका बॉलीवुड में रीमेक बन चुका है।

इंसान (2005).  यह फिल्म रवि तेजा अभिनीत फिल्म ख़ड्गम का रीमेक थी। जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, तुषार कपूर ने भूमिका निभाई थी।

 

राउड़ी राठौर (2012) . यह फिल्म एसएस राजामौली के निर्देशन और रवि तेजा अभिनीत ‘विक्रमारकुडु’ का रीमेक थी। यह फिल्म साल  2006 में तेलगू में बनी थी, जो सुपरहिट साबित हुई। राउड़ी राठौर का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया था। तेलुगु फिल्म में अनुष्का शेट्टी की भूमिका को राउड़ी राठौर में सोनाक्षी सिन्हा ने अदा किया था।

 

किक (2014).  रवि तेजा की 2009 में आई तेलुगु फिल्म – किक का रीमेक बॉलीवुड में इसी नाम से बना गया था, जिसमें सलमान खान ने भूमिका निभाई थी। इसे साजिद नाडियाडवाला ने बनाया था। यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

 

आलिया भट्ट की फिल्म “गंगूबाई काठियावाड़ी” का दमदार ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन दिखे अलग लुक में

 

रंगरेज (2013).  रवि तेजा अभिनीत शम्भू शिव शम्भू नाम से तेलुगु में बनी इस फिल्म का रीमेक हिन्दी में ‘रंगरेज’  नाम बनाया गया था। इसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था।

 

अंजाना-अंजानी (2010). यह फिल्म रवि तेजा की फिल्म इटलु श्रावणी सुब्रमण्यम की रीमेक थी। जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर ने भूमिका निभाई थी।

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular