नई दिल्ली. भारत में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने ले हैं। चीन, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में बढ़ते केस के बीच भारत में भी लोगों ने कोविड-19 को लेकर एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। इन दिनों कोरोना के एक या दो नहीं, बल्कि चार वैरिएंट एक्टिव हैं। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2710 हैं। पिछले 24 घंटों में 511 नए मामले सामने चुके हैं। वहीं 255 कलोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
भारत में कोरोना के एक्टिव केस
अगर कोरोना से मौत की बात करें तो सात लोगों की मौत भी हुई है। जनवरी से लेकर अभी तक कोरोना को हराकर 1710 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक कुल 22 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं।
भारत में केरल से सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1147 है। इसके बाद महाराष्ट्र है, जहां कुल एक्टिव केस 424 है। वहीं राजधानी दिल्ली में कुल एक्टिव केसों की संख्या 294 है।
कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी है। राज्यों को निवारक उपाय करने, बड़े समारोह को रोकने और फेस मास्क के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई है।
बता दें, देश में अभी सबसे ज्यादा फैलने वाला वैरिएंट JN.1 है। कोरोना वायरस के लौटने से लोगों में एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है। इधर, एक्सपर्ट्स का कहना है कि वायरस से डरने की जरूरत नहीं है।
शाह बोले-ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान BSF ने 118 से ज्यादा पाकिस्तानी पोस्ट को तबाह किया