टॉकीज से क्रेटा कार और 80 हजार की चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. नगर के विठोबा टॉकीज से कार और 80 हजार रुपए की चोरी के मामले में सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस प्रार्थी अक्षय राव साकरकर पिता प्रकाश राव साकरकर ने बताया कि वह श्री विठोबा टॉकीज (सिनेमा गृह) महासमुंद का संचालक है।

16 नवंबर की रात लगभग 12:30 बजे तक श्री विठोबा टॉकीज के कार्यालय में अपना कार्य निपटाकर आलमारी में 80,000 रुपए को काले रंग और पीले रंग के बैग में रखकर ताला लगाकर घर चला गया था। 17 नवंबर की सुबह 6 बजे उसके भाई भूपेश साकरकर ने बताया कि वह सुबह जिम जाने के लिए गाड़ी लेने टॉकीज आया तो देखा कि कार्यालय की खिड़की टूटी हुई है और अंदर देखने पर तीन आलमारियां खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा है।

इसके बाद प्रार्थी टॉकीज पहुंचा। कार्यालय का दरवाजा खोलकर अंदर गया और देखा कि आलमारी में रखे गए 80,000 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। वहीं कार्यालय के उसके टेबल के दराज में रखे क्रेटा कार सीजी 06 जीयू 9990 की चाबी को निकालकर टॉकीज परिसर में उक्त कार को मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया। पुलिस द्वारा मामले में रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

अमीन भर्ती परीक्षा 07 दिसंबर: महासमुंद के 16 सेंटरों पर 4000+ अभ्यर्थी होंगे शामिल, जानें जरूरी दिशा-निर्देश