धान की गड़बड़ी मामले में ट्रक ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. समिति से राइस मिल जा रहे ट्रक में धान कम निकलने के मामले में प्रबंधक की रिपोर्ट पर पिथौरा थाने में ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सुखीपाली धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधक रविशंकर सेठ ने रिपोर्ट लिखाई कि 11 मार्च की शाम लगभग 6.30 बजे ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेई 0665 के द्वारा मोटा धान 700 बोरी वजन 280 क्विंटल लोड कर गुरुनानक राईस मिल झलप के लिये रवाना किया गया था।

इसी दौरान चालक रितेश धृतलहरे एवं उसके साथी द्वारा ग्राम मेमरा चमरू यादव के दुकान के सामने एनएच 53 के पास धान बोरी उतारा जा रहा था। जिसकी सूचना तहसीलदार एवं फूड इंस्पेक्टर द्वारा समिति प्रबंधक को दी गई। वहां मौके पर पहुंच कर पूछताछ करने पर ड्रायवर रितेश द्वारा धान को गाड़ी से खाली किया जाना कबूल किया गया।

ट्रक को कांटा कराने 275.40 क्वि. वजन पाया गया जिसमें 4.60 क्वि. वजन कम पाया गया है। मामले में रिपोर्ट पर पिथौरा थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 316(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

बिना अनुमति बोर खनन, दो वाहन जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now