HomeChhattisgarhसरायपाली और पिथौरा में मवेशियों के क्रूरतापूर्वक अवैध परिवहन पर कार्रवाई, 38...

सरायपाली और पिथौरा में मवेशियों के क्रूरतापूर्वक अवैध परिवहन पर कार्रवाई, 38 मवेशी बरामद

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. सरायपाली व पिथौरा पुलिस ने मवेशियों के अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए कुल 38 नग गौवंश बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

सरायपाली पुलिस ने बताया कि सारंगढ़ से सरायपाली मार्ग पर ट्रक में क्रूरतापूर्वक अवैध रूप से ले जाए जा रहे 32 नग छोटे-बड़े गौवंश कीमत 2,62,000 रुपए को बरामद किया गया। मामले में दिलसाद खान पिता सगिर अहमद (48) निवासी एमएम चौबे वार्ड 37 कटनी थना रंगनाथ गढ़वारा रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश के साथ 2 अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इसी तरह पिथौरा पुलिस ने एनएच 53 काठी ढाबा के पास एक ट्रक से 6 नग नंदी, बैल कीमत 60,000 रुपए को बरामद कर वाहन चालक असलम हसन शेख एवं परिचालक भारत भाऊ साहेब शाह राव के खिलाफ कार्रवाई की। दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छग पशु परिरक्षण अधि. के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़ें – पुरानी बात को लेकर मारपीट, जान से मारने की धमकी