नई दिल्ली. हरियाणा (Hariyana) के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तनाव बढ गया है, इसके चलते नूंह में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिल्ट्री की 20 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अब यह हिंसा मेवात, सोहाना, रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद तक फैल गई है। राज्य के 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। इंटरनेट बंद कर दिया है। नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को नूंह में रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं। शांति व्यवस्था बनाने को लेकर डीसी प्रशांत पंवार ने आज सुबह 11 बजे फिर से सर्व समाज बैठक बुलाई है।
ये है मामला
नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। इस दौरान गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 4 लोगों मौत हो गई हैं। 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं।
हिंसा करते हुए उपद्रवियों ने रोड पर 3 किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें ही आग लगा दी। इसके बाद 500 से अधिक लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियाें में आग लग दी।कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटीं। शोरूम में तोड़फोड़ की। कर्मचारियों को पीटा।
गौृरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिंदू संगठनों का ब्रज मंडल यात्रा निकालने का प्रोग्रा था। यह नूंह के नल्हड़ स्थित नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के बाद बड़कली चौक से होती हुई फिरोजपुर-झिरका के पांडवकालीन शिव मंदिर और पुन्हाना के सिंगार के राधा कृष्ण मंदिर तक जानी थी।
पुलिस के मुताबिक, दोपहर एक बजे यात्रा बड़कली चौक पर पहुंची तो कुछ लोगों ने नारेबाजी करते पथराव कर दिया। पथराव से यात्रा में भगदड़ मच गई। उपद्रवियों ने गाड़ियों को पलटते हुए आग लगा दी।
पुलिस के सामने ही सड़क से गुजर रहे वाहनों पर पथराव होता रहा। कुछ लोग वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर मदद मांगते दिखे। यह यात्रा हर साल होती है। पहली बार ऐसी हिंसा हुई है।
Chhattisgarh के बीजापुर में सबसे ज्यादा बारिश, इस जिले में सूखे के हालात