दुखद घटना: इन दिनों देश में गणेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत धार्मिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। जम्मू कश्मीर में गणेशोत्सव के दौरान स्टेज में परफार्मेंस दे रहे एक कलाकार की डांस करते-करते मौत हो गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू जिले के गांव कोठे सैनिया में गणेश उत्सव के दौरान रात्रि जागरण में पार्वती बन नृत्य कर रहे एक कलाकार की हार्ट अटैक की वजह से स्टेज पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कलाकार का नाम योगेश गुप्ता (20) था।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कलाकार नृत्य करते हुए अचानक जमीन पर लेट जाता है, और उसकी मौत हो जाती है। कार्यक्रम देख रहे लोगों को लगा कि यह परफार्मेंस का हिस्सा है और वे तालियां बजाते रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
#JammuKashmir | जागरण में डांस करते हुए कलाकर की स्टेज पर हुई मौत, आखिरी पलों के वीडियो वायरल.#Dancer #DanceFloor #SuddenDeath #Life #Trending #abcnewsmedia #जम्मूकश्मीर pic.twitter.com/vCfJC5cV1y
— Abcnews.media (@abcnewsmedia) September 8, 2022
जब तक युवक को उसके साथियों और आयोजकों संभाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तत्काल योगेश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस युवक के परफार्मेंस के अंतिम पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Video : लड़की के कान में घुसा सांप, वीडियो देखकर शरीर में दौड़ जाएगी सिहरन