Wednesday, July 16, 2025
HomeDeshश्रीनगर के बादामी बाग छावनी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा- नापाक हरकत...

श्रीनगर के बादामी बाग छावनी पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कहा- नापाक हरकत हुई तो बात दूर तक जाएगी

Rajnath Singh on Jammu Kashmir: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को जम्मू कश्मीर (J & K) पहुंचे। रक्षामंत्री ने यहां ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना के जवानों से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु बम को आईएईए (IAEA) की निगरानी में लाना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों देशों की सहमति इस बात पर बनी है कि पाक की तरह से कोई नापाक हरकत नहीं होगी। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो फिर बात दूर तक जाएगी।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने श्रीनगर की बादामी बाग छावनी में कहा, ”मैं दुनिया के सामने यह सवाल खड़ा करना चाहता हूं कि आईएईए (इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी) को पाकिस्तान (Pakistan) के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में लेना चाहिए।” रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इससे पूर्व शहीद जवानों को नमन किया। सिंह ने कहा, ”जवानों की शहादत को नमन और पहलगाम में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों की स्मृति को नमन करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल सैनिक जल्द ठीक हो जाएं।”

पाकिस्तान की परमाणु धमकी पर दी प्रतिक्रिया

रक्षामंत्री सिंह ने पाकिस्तान के परमाणु बम की धमकी पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”हमें उनके न्यूक्लियर ब्लैकमेल की परवाह नहीं है। पाकिस्तान की ओर से एटम की धमकी दी गई है। क्या ऐसे गैरजिम्मेदार देश के हाथ में परमाणु बम सुरक्षित हैं।” रक्षामंत्री ने पहलगाम हमले को लेकर कहा, ”आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारा था, उसके बाद आपने जो जवाब दिया वो पूरी दुनिया ने देखा। आतंकियों (Terrorist) ने भारतीयों को धर्म देख कर मारा, हमने उन्हें उनका कर्म देख कर मारा है।”

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मिले जवानों से

रक्षामंत्री के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) भी बादामी बाग छावनी पहुंचे थे। पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारी गोलीबारी की थी। साथ ही ड्रोन के जरिए हमले की भी कोशिश की थी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना के अधिकारियों के साथ पाक गोलीबारी के अवशेषों का निरीक्षण भी किया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor ) से आतंकियों को सबक सिखाया था।

न्यू MG Hector खरीदना है तो जान लें डाउन पेमेंट और EMI का गणित

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular