ट्रक से डीजल चोरी, एक गिरफ्तार, 410 लीटर बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ट्रक से डीजल चोरी कर रहे एक व्यक्ति को सिंघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिंघोडा चौक के पास खड़ी ट्रक क्रमांक ओडी 23 ए 2765 से डीजल चोरी कर रहा है।

मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि एक व्यक्ति उक्त ट्रक की टंकी से प्लास्टिक पाइप के द्वारा डीजल खींचकर चोरी कर प्लास्टिक के जरीकेन में निकाल रहा है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामेश्वर मिरी पिता सुदाम मिरी (20 साल) सिंघोड़ा बताया। वहीं आरोपी के कब्जे से एक सफेद कलर के 15 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन से 10 लीटर डीजल तथा सायकल स्टोर्स के अंदर चोरी किया हुआ 400 लीटर डीजल कुल कुल 410 लीटर डीजल कुल जुमला कीमती करीबन 36,900 रुपए को बरामद किया गया। मामले में आरोपी धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

जंगल ले जाकर युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी के विरूद्ध बागबाहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज