HomeChhattisgarhकचरा फेंकने को लेकर विवाद, महिला के साथ जेठ और उसके लड़के...

कचरा फेंकने को लेकर विवाद, महिला के साथ जेठ और उसके लड़के ने मारपीट की

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. घर की बाड़ी में कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ जेठ और उसके लड़के ने मारपीट की। पटेवा पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

पुलिस को खुलेश्वरी सहिस पति विनोद सहिस निवासी ग्राम पथर्री ने बताया कि 28 अगस्त को हमारे हिस्से के बाड़ी में मेरे जेठ कन्हैया-जेठानी संतोषी के द्वारा कचरा फेंक देने की बात को मैं अपने पति को बता रही थी जिसे मेरे जेठ कन्हैया सहिस एवं उसके लड़के जयकिशोर सहिस सुने थे ।  29 अगस्त को मेरे पति विनोद सहिस जब बेटी को तीजा के लिए लेने ग्राम सम्हर गए थे, उसी दिन शाम करीबन 4 बजे मेरे जेठ कन्हैया सहिस एवं उसके लड़के जयकिशोर सहिस घर में आकर बाड़ी में कचरा फेंकने की बात को लेकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़ें – बिजली विभाग के इंजीनियर से कार्यालय में मारपीट