भगवान श्रीराम के अपमान के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी का पटेवा में पुतला दहन
महासमुंद. भगवान श्रीराम के प्रति कथित अपमानजनक कृत्य के विरोध में जनसमूह द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में कहा कि सनातन धर्म, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और हिंदू समाज की आस्था पर किसी भी प्रकार का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भगवान श्रीराम करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र हैं और उनके सम्मान से कोई समझौता नहीं हो सकता। प्रशासन से मांग की गई कि दोषियों पर त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से त्रिलोक शर्मा (जिला संयोजक, धर्म जागरण), सुनील पटेल (अध्यक्ष, व्यापारी संघ पटेवा), प्रकाश पटेल (प्रतिनिधि, जिला पंचायत), हितेश देवांगन, लीलाधर नायक, मनोहर साहू (सामाजिक कार्यकर्ता), प्रीतम गजेंद्र (युवा नेता), नीतीश गजेंद्र (विहिप प्रखंड मंत्री, ग्रामीण), विकास अग्रवाल, राजू शुक्ला, कमलेश पटेल, जितेंद्र साहू, लोकू सेन, शंकर अग्रवाल, पवनयादव, मनीष सेन, प्रेमपटेल, वासुदेव साहू, विवेक पटेल, खेमराज पटेल एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
एकलव्य स्कूलों में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू