HomeChhattisgarhजिला पंचायत कबीरधाम भर्ती, अंतिम तिथि 27-03-2025

जिला पंचायत कबीरधाम भर्ती, अंतिम तिथि 27-03-2025

WhatsApp Group Join Now

ZILA PANCHAYAT Kabirdham Bharti 2025 – जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन बिहान योजनान्तर्गत भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। Zila Panchayat Kabirdham Recruitment 2025 के तहत पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य अहर्ताओं को पूर्ण करते हों, वे अंतिम तिथि 27-03-2025 तक विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। जिला पंचायत कबीरधाम भर्ती 2025 के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

ZILA PANCHAYAT Kabirdham Bharti 2025

विभाग का नाम :-जिला पंचायत कबीरधाम
रिक्रूटमेंट बोर्ड :-CG Panchayat Department
परीक्षा/Advt No. :-Check Official Notification
वेतनमान :-See Official Notification
आधिकारिक वेबसाइट :-ऑफिशियल वेबसाइट

ZILA PANCHAYAT Kabirdham Bharti Post Detail 2025

  • लेखा सह एमआईएस सहायक (जिला स्तर हेतु)
  • विकासखंड परियोजना प्रबंधक (विकासखंड स्तर हेतु)
  • क्षेत्रीय समन्वयक (विकासखंड स्तर हेतु)
  • लेखा सह एमआईएस सहायक (विकासखंड स्तर हेतु

रिक्‍त पदों की कुल संख्‍या (Number of Post) – 06 पद

Zila Panchayat Kabirdham Bharti Qualification and Age Limit

शैक्षणिक योग्‍यताGraduate / Diploma / Post Graduate
आयु सीमा21 से 35 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणीChhattisgarh Govt Job
आवेदन मोडOffline

Chhattisgarh Panchayat Department Bharti 2025 : Fees and Important Date

आवेदक को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

जिला पंचायत कबीरधाम भर्ती 2025 : आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्गRs. -/-
अन्य पिछड़ा वर्गRs. -/-
एससी/एसटीRs. -/-

जिला पंचायत कबीरधाम भर्ती 2025 : महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि07-03-2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि27-03-2025

इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवार जिला पंचायत कबीरधाम भर्ती 2025 पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का अच्छी तरह से अवलोकन कर लें, उसके बाद ही विभाग को जिला पंचायत कबीरधाम भर्ती हेतु आवेदन प्रस्‍तुत करें।

How to Apply ZILA PANCHAYAT Kabirdham Bharti 2025

आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदक को ऑफलाइन (Offline) माध्‍यम से आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। इसके बाद आवेदन की प्रति आगे की जरूरत के लिए अपने पास सुरक्षित रखना होगा। साथ ही विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन का अच्छी तरह से अवलोकन जरूर कर लें।

जिला पंचायत कबीरधाम भर्ती 2025 के लिए आवेदन ऐसे करें

  • उम्मीदवार पहले विभाग के वेबसाइट https://kawardha.gov.in/ पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • जिला पंचायत कबीरधाम भर्ती का विज्ञापन डाऊनलोड करें।
  • दिए गए सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर ही आवेदन करें।
  • Offline आवेदन में मांगी गयी समस्‍त जरूरी जानकारी भरें।
  • इसके बाद आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अच्छी तरह से अवलोकन के बाद आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

Download Official Notification

नोटिफिकेशनटेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें