शनिवार के उपाय Shanivar Upay: किसी व्यक्ति के सांसारिक जीवन की प्रगति बाधित हो रही हो, धन की बचत नहीं हो रही हो, लगातार मेहनत करने के बाद भी कामयाबी मिल रही है तो उसे भगवान शनिदेव की शरण में जाना चाहिए। शनिवार के भगवान शनिदेव की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए। हम यहां उन उपायों की चर्चा करेंगे जिससे व्यक्ति की समस्याएं दूर हो और भगवान शनि की कृपा प्राप्त हो।
- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद भगवान शनिदेव का ध्यान करते हुए पीपल के पेड़ पर सात बार कच्चा धागा लपेटें। इसके बाद ‘ऊँ ऐं श्रीं ह्रीं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप करें। इस तरह शनिदेव की आराधना करने से सांसारिक जीवन की प्रगति में आ रही बाधा दूर होती है।
- आपके पास धन की बचत नहीं हो रही है तो शनिवार को पीपल के पत्ते की माला भगवान शनिदेव के मंदिर में जाकर अर्पित करें। साथ ही शनि मंत्र का जप करें। यह उपाय करने से धन की बचत होने लगेगी। आर्थिक कष्ट दूर होंगे।
- लगातार मेहनत करने के बाद भी अगर कामयाबी नहीं मिल रही है तो शनिवार की सुबह स्नान करने के बाद पीपल पेड़ के तने की पूजा करें। वहां पर की मिट्टी लाकर उसे काले कपड़े में बांधे। इसके बाद ‘ऊँ ऐं शं ह्रीं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप करें इससे शनिदेव की कृपा आपको प्राप्त होगी।
इसे भी पढ़ें – Guru Grah : ज्योतिष में गुरु का स्थान क्या है और क्या है इसका महत्व? पढ़ें संपूर्ण विवेचन
- वैवाहिक जीवन में क्लेश, विवाद आदि का दौर लगातार चल रहा है तो शनिवार को काले तिल और जल पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं। साथ ही ‘ऊँ श्रीं शं श्रीं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप करें। इससे दाम्पत्य जीवन में आ रही बाधाएं भगवान शनिदेव की कृपा से दूर होंगी।
- यदि आपके व्यवसाय की प्रगति नहीं हो पा रही है तो पीपल के पेड़ की पूजा करें। यथासंभव जरूरतमंदों की मदद करें। साथ ही भगवान शनि के मंदिर में बैठकर ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः मंत्र का जप करें।इससे शनिकृपा प्राप्त होगी। कारोबार की स्थिति में सुधार होगा।
- अदालती मामलों में अगर उलझें है तो आपको शनिवार को भगवान शनि के मंदिर में जाकर आराधना करें। साथ ही- ‘ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र का जप करें।
- संतान के करियर संबंधी परेशानी दूर नहीं हो पा रही है तो शनिवार को भगवान शनिदेव की पूरे भक्तिभाव से पूजा करें। काले तिल, सरसो का तेल, उड़द भगवान को अर्पित करें और शनिमंत्र-‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः का जप करें।
Shani Gochar 2022 date: ढाई साल बाद मकर से कुंभ में होगा शनि का गोचर, ये 4 राशि वाले होंगे मालामाल
नक्षत्र : शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र के बारे में सूक्ष्म विवेचन
Twitter _ https://twitter.com/babapost_c
Facebook _ https://www.facebook.com/baba.post.338/