Dobaaraa Official Trailer 2: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की आने वाली फिल्म ‘दोबारा (Dobaaraa) ‘ 19 अगस्त 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म को अनुराग बसु और एकता आर कपूर (Anurag Basu and Ekta R Kapoor) ने बनाई है। फिल्म के रिलीज होने से पहले निर्माताओं ने इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया है। इस ट्रेलर के चलते फैंस अब फिल्म देखने लालायित हैं। पहले ट्रेलर को लोगों की सराहना मिल चुकी है।
Watch trailer-
Dobaaraa फिल्म फेस्टिवल्स फैंटासिया फिल्म फेस्टिवल, लंदन फिल्म फेस्टिवल और फिर मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Festivals Fantasia Film Festival, London Film Festival and Melbourne International Film Festival) की शुरूआत में दिखाई गई थी। काफी समय बाद फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू एक साथ वापसी करेंगे।
Taapsee Pannu starrer यह फिल्म प्रशंसित निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर और एकता आर कपूर (Shobha Kapoor and Ekta R Kapoor) की कल्ट मूवीज द्वारा बनाई गई है।इस फिल्म को 19 अगस्त 2022 को रिलीज की जाएगी।