Thursday, March 23, 2023
HomeWorld Newsअंधविश्वास के फेर में आए डॉक्टर दंपत्ति ने 2 महिलाओं की बलि...

अंधविश्वास के फेर में आए डॉक्टर दंपत्ति ने 2 महिलाओं की बलि दे डाली, शवों के टुकड़े किए

Telegram

हैरान करने वाली खबर: अंधविश्वास के फेर में आए एक डॉक्टर दंपत्ति ने 2 महिलाओं की बलि दे दी। बलि देने के बाद शवों के टुकड़े कर दफना दिए। यह मामला केरल के त्रिरुवल्ला का है, जहां अंधविश्वास में फंसे एक डॉक्टर दंपत्ति ने दो महिलाओं को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों को ऐसा लगता था कि यह करने से उनके घर में धन-वैभव आने लगेगा। उनके इस अपराध में एक व्यक्ति ने भी मदद की थी। घटना 27 सितंबर की बताई जा रही है। इस मामले में Police ने तीनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Kerala के त्रिरुवल्ला के रहने वाले Doctor भागवत काफी समय से पैसे की तंगी झेल रहे थे।  इसके चलते उनकी पत्नी लीला ने पेरुंबवूर में रहने वाले शिहाब से Contact किया। उसने कहा- मानव बलि देने से ही भगवान खुश होंगे। साथ ही उसने दो महिलाओं की बलि देने को कहा। यह भी कह कि बलि के लिए वह महिलाओं का इंतजाम कर देगा।

काम के लालच में महिलाओं को लाया

लीला ने Facebook के जरिए शिहाब से कॉन्टैक्ट किया। इसके बाद शिहाब कलाडी और कदवंतरा की रहने वाली दो महिलाओं को पैसों और काम का लालच देकर त्रिरुवल्ला ले आया। फिर डॉक्टर दंपती और शिहाब दोनों महिलाओं को पथनामथिट्टा के Elanthur ले गए। यहां उन्होंने तंत्र साधना करके उनकी बलि दे दी। Elanthur में ही दोनों महिलाओं को दफना दिया गया।

मोबाइल लोकेशन ने खोला राज

Police Commissioner CH Nagaraju ने बताया- कदवंतरा से लाई गई महिला के परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद  Police उसके मोबाइल की लोकेशन तलाशते हुए त्रिरुवल्ला पहुंची। वहां के CCTV फुटेज की जांच से उक्त महिला का डॉक्टर से संपर्क होने की जानकारी मिली, जब पुलिस ने डॉक्टर दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस घटना से जुड़े राज का पर्दाफाश हुआ।

Personality Test: तस्वीर में सिर्फ मगरमच्छ का मुंह दिखा तो ऐसी है आपकी पर्सनैलिटी

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular