Doctor G Trailer Release : आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khuranna) की आने वाली फिल्म ‘डॉक्टर जी (Doctor G)’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और शेफाली शाह (Shefali Shah) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर में वे महिला का इलाज करने के दौरान पिटते दिखाई दे रहे हैं।
डॉक्टर जी में आयुष्मान महिला रोग विशेषज्ञ यानी मेल गायनोकॉलजिस्ट (Gynecologist) की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग है। ‘डॉक्टर जी’ फिल्म में मेल गायनोकॉलजिस्ट (Gynecologist) की जिंदगी में आने वाले स्ट्रगल के बारे में खुलकर बताया गया है।
फिल्म में Ayushmann Khurana एक बार से सामाजिक मुद्दे को मजेदार अंदाज में दर्शकों के सामने प्रस्तुत करते हुए दिखाई देंगे। ‘डॉक्टर जी’ में डॉ उदय गुप्ता बने Ayuhmann का अवतार फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म का ट्रेलर देख लोग अब बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
उर्फी जावेद की लिपस्टिक ने फैंस को किया हैरान, किसी ने कहा-“इंक पी ली क्या!”
KGF 2 के बाद संजय दत्त एक बार फिर साउथ की फिल्म में बने विलेन