Dog sleep on Metro: सोशल मीडिया पर Viral हो रहे एक Video में एक कुत्ते को भीड़-भाड़ वाली गाड़ी में 2 खाली सीटों पर सोया हुआ दिखाया गया है। वहीं कई यात्री सीट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी किसी भी यात्री सो रहे उस कुत्ते को नहीं हटाया। ट्विटर इस वीडियो को स्टेफानो एस मैगी ने शेयर किया है। इसे हजारों बार देखा जा चुका है।
Viral हो रहे इस वीडियो में कई यात्री सीट पर बैठे हैं, वहीं भीड़ होने के कारण कई यात्री खड़े भी है। वहीं गाड़ी में 2 खाली सीटों पर एक कुत्ता सोया हुआ है, जिसे किसी ने परेशान नहीं किया। यात्रियों के इस व्यवहार की लोग सराहना कर रहे हैं।
Watch Video
Although the wagon was crowded and he was occupying 2 seats, nobody disturbed his rest❣️
📹via Karen Olave
🎵Laurasia Mattingly•Choose Kindness pic.twitter.com/mboB6Nj4KC— Stefano S. Magi (@myworld2121) October 5, 2022
सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है। लोग “वाह” कहते हुए Video पर ढेरों प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं। हर कोई ट्रेन में बैठे यात्रियों की सराहना कर रहा है।
बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां आपके दिमाग को हिला देंगी, इस साल दो हुई हैं सच