महासमुंद. शराबी बाप ने टंगिया मारकर अपने बेटे का मर्डर कर दिया। मामला पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम भिथीडीह का है। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच विवेचना में लिया है।
प्रार्थिया व मृतक की पत्नी प्रीति कमार ने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई 2024 को सुबह से ही उसके ससुर देवान कमार एवं पति राजू कमार शराब पिए हुए थे, और खाने-पीने की बात को लेकर विवाद कर रहे थे। प्रीति दोपहर में अपने पति के साथ खाना खाने के बाद, अपने बच्चे को लेकर ग्राम चरौदा रथयात्रा देखने चली गई और घर पर उसके पति और ससुर थे।
यह भी पढ़ें – नवजात शिशु की मौत मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज, कोठार में मिला था शव
प्रार्थिया ने बताया कि शाम करीब 4 बजे उसके चाचा ससुर देवनाथ कमार ग्राम चरौदा में उसे बताया कि तुम्हारे ससुर देवान कमार ने तुम्हारे पति राजू को टंगिया से मार दिया है, जिस पर प्रार्थिया ने ग्राम चरौदा से घर आकर देखा तो उसका पति किचन में खून से लथपथ पड़ा था, उसके सीने में गंभीर चोट लगी थी और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रार्थिया ने बताया कि उसके ससुर देवान कमार ने टंगिया से मारकर उसके पति की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।