Saturday, August 2, 2025
HomeLatest JobsDSSSB Recruitment 2025 : दिल्ली में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, 8...

DSSSB Recruitment 2025 : दिल्ली में विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती, 8 जुलाई से करें आवेदन

DSSSB Recruitment 2025 – सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से पीजीटी, जेल वार्डर, असिस्टेंट, टेक्नीशियन समेत विभिन्न कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी।

पात्र उम्मीदवार DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त 2025 तय की गई है।

कितना लगेगा शुल्क

आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

वहीं आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों, महिला अभ्यर्थी एवं एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है।

ऐसे अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

ये है भर्ती विवरण

डीएसएसएसबी भर्ती के माध्यम से कुल 2119 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नानुसार है-

  • मलेरिया इंस्पेक्टर: 37 पद
  • आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट: 08 पद
  • पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (पुरुष): 04 पद
  • पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (महिला): 03 पद
  • पीजीटी अंग्रेजी (पुरुष): 64 पद
  • पीजीटी अंग्रेजी (महिला): 29 पद
  • पीजीटी संस्कृत (पुरुष): 06 पद
  • पीजीटी संस्कृत (महिला): 19 पद
  • पीजीटी बागवानी (पुरुष): 01 पद
  • पीजीटी कृषि (पुरुष): 05 पद
  • डोमेस्टिक साइंस टीचर: 26 पद
  • सहायक (ऑपरेशन थियेटर/सीटीएस/न्यूरोसर्जरी/गैस्ट्रोसर्जरी/सीएसएसडी/एनेस्थीसिया/गैस प्लांट/एनेस्थीसिया कार्यशाला/आईसीयू सर्जिकल/रिससिटेशन) 120
  • तकनीशियन (ऑपरेशन थियेटर/सीटीएस/न्यूरोसर्जरी/गैस्ट्रोसर्जरी/सीएसएसडी/एनेस्थीसिया/गैस प्लांट/एनेस्थीसिया कार्यशाला/आईसीयू सर्जिकल/रिससिटेशन): 70 पद
  • फार्मासिस्ट (आयुर्वेद): 19 पद
  • वार्डर (केवल पुरुषों के लिए): 1676 पद
  • प्रयोगशाला तकनीशियन: 30 पद
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान): 01 पद
  • वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (सूक्ष्म जीव विज्ञान): 01 पद

ऐसे करें आवेदन

डीएसएसएसबी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ही फॉर्म भरे जाएंगे।

आवेदन पत्र DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर भरना होगा।

आवेदन के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।

रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।

फिर उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।

अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास अवश्य रख लें।

नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

इंडियन नेवी में एमआर-म्यूजिशियन के पदों पर भर्ती, 13 जुलाई तक करें आवेदन

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular