Tuesday, September 10, 2024
HomeAutoDucati ने भारत के मार्केट में उतारी मस्त बाइक, रेट जानकर रह...

Ducati ने भारत के मार्केट में उतारी मस्त बाइक, रेट जानकर रह जाएंगे दंग, जानें कब से होगी डिलीवरी

WhatsApp GroupJoin

Ducati Multistrada V4 RS : वाहन कंपनी डुकाटी ने अपनी नई बाइक को भारत के मार्केट में उतार दिया है। कंपनी की मल्टीस्ट्राडा V4 RS (Multistrada V4 RS) मार्केट में पेश हो चुकी है। मल्टीस्ट्राडा की ये अब तक की सबसे महंगी बाइक है। बाइक मल्टीस्ट्राडा V4 RS 38,40,600 रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ पेश की गई है। Ducati इस बाइक की डिलीवरी सितंबर महीने में शुरू कर सकती है।

Ducati Multistrada V4 RS: डुकाटी की पावरफुल बाइक

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 RS में 1,103 cc Desmosedici स्ट्रेडेल V4 इंजन मिलेगा। इस इंजन के साथ ये बाइक इस सेगमेंट की मोस्ट पावरफुल बाइक हो गई है। डुकाटी (Ducati) की इस बाइक में लगे इंजन से 12,250 rpm पर 177 bhp की पावर जनरेट होती है और 9,500 rpm पर 118 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इस बाइक के RS वेरिएंट में एक्रापोविर एक्सहॉस्ट सिस्टम मिलेगा।

Ducati Multistrada V4 RS:  रेट

Ducati Multistrada V4 RS की एक्स-शोरूम प्राइस 38,40,600 रुपये है। वहीं आप भारतीय बाजार की मोस्ट पॉपुलर कार की बात करें, तो 40 लाख रुपये की रेंज में लोग टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी खरीद सकते हैं। Toyota फॉर्च्यूनर की एक्स-शोरूम प्राइस 33.43 लाख रुपये से शुरू होकर 51.44 लाख रुपये तक जाती है। वहीं इस 40 लाख की मस्त बाइक में क्या खास है, आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें – BYD की जबरदस्त ई-कार, सिंगल चार्ज में 580 KM की रेंज, शानदार फीचर्स

Ducati Multistrada V4 RS के फीचर्स

डुकाटी की इस बाइक में टाइटेनियम नाइट्राइड की कोटिंग के फुली एडजस्टेबल 48 mm के Ohlins फ्रंट फॉर्क्स लगे हैं। मल्टीस्ट्राडा V4 RS में 17-इंच के फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील्स का यूज किया गया है। इस बाइक में लगे सबफ्रेम से मल्टीस्ट्राडा वेरिएंट्स की तुलना में इस बाइक का वजन 2.5 किग्रा तक कम हो जाता है।

Ducati Multistrada V4 RS में फ्रंट एंड रियर रडार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे एडप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन फंक्शन एक्टिवेट हो जाता है। ये धांसू बाइक फुल पावर मोड और रेस राइडिंग मोड के साथ आई है।

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular