HomeChhattisgarhस्कार्पियो की टक्कर से ट्रैक्टर पलटकर बाइक के ऊपर गिरा

स्कार्पियो की टक्कर से ट्रैक्टर पलटकर बाइक के ऊपर गिरा

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. स्कार्पियो की टक्कर के बाद एक ट्रैक्टर रोड किनारे खड़ी बाइक के ऊपर जा गिरा। घटना पिथौरा थाना क्षेत्र के मुढ़ीपार के मुरईधोवा नाला के पास की है। ट्रैक्टर चालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी स्कार्पियो वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

बडगांव के रामजी ध्रुव पिता महेशराम ध्रुव ने पुलिस को बताया कि 8 जून को अपने ट्रैक्टर क्रमांक CG 06 GK 3540 को चलाते हुये मुढीपार से पिथौरा आ रहा था कि शाम करीबन 5.30 बजे मुरईधोवा नाला के पास एनएच 53 में पहुंचा था उसी समय पीछे से आ रही स्कार्पियो क्रमांक CG 13 AB 7670 के चालक ने अपने वाहन को तेज रफ्तार लापरवाहीपूर्वक चलाकर मेरी ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया, जिससे मेरा ट्रैक्टर पलटकर रोड किनारे खड़ी मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GX 7968 के ऊपर गिर गया, घटना में ट्रैक्टर का सामने का दाहिने साईड का चक्का, पीछे का नांगर पट्टी, बॉडी एवं मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GX 7968 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने स्कार्पियो वाहन के चालक के खिलाफ धारा 279 के तहत अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – दोस्त ने साथी को शराब पीकर बाइक चलाने से मना किया, लेकिन नहीं माना, एक्सीडेंट में हुई मौत