Thursday, July 10, 2025
HomeLatest Jobsआईटीआई पास उम्मीदवारों को ECIL दे रहा सुनहरा मौका, 125 पदों के...

आईटीआई पास उम्मीदवारों को ECIL दे रहा सुनहरा मौका, 125 पदों के लिए निकाली भर्ती

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) की ओर से सुनहरा मौका मिल रहा है। संस्थान द्वारा सीनियर आर्टिजन के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

ईसीआईएल (ECIL) ने कुल 125 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है, जिसमें सीनियर आर्टिजन-सी (Cat-1) के लिए कुल 120 पद और सीनियर आर्टिजन-सी (Cat-2) के लिए कुल 5 पद रिक्त है।

इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट ecil.co.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 दोपहर 2 बजे से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।

पद विवरण

सीनियर आर्टिजन-सी (Cat-1) के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के 50 पद, इलेक्ट्रिशियन के 30 पद और फिटर के 40 पद रिक्त है, जिन पर भर्ती की जाएगी।

वहीं सीनियर आर्टिजन-सी (Cat-2) के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक का 01 पद, इलेक्ट्रिशियन के लिए 2 पद और फिटर के लिए 2 पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये है योग्यता

सीनियर आर्टिजन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

उम्मीदवारों को पद से संबंधित कार्य अनुभव भी होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

हालांकि एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

वेतनमान

सीनियर आर्टिजन के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 23,368 रुपये प्रतिमाह वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

कैंडिडेट का चयन आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर 1:4 के अनुपात और ट्रेडवार मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा।

अगर उम्मीदवारों के अंक आईटीआई में बराबर होंगे तो उनका चयन कक्षा दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।

RRB Technician Recruitment 2025: 10वीं, आईटीआई, गेजुएट के लिए रेलवे ने निकाली भर्ती, आवेदन 28 जून से शुरू होंगे

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular